जो कांग्रेस ने 56 साल की सरकार में नहीं किया भाजपा ने 20 साल में कर दिखाया,संभाग से कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है: सिंधिया

शिवपुरी। केंद्रीय उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज जिले की करैरा विधानसभा की नरवर तहसील के ग्राम करही में मंडी प्रांगण में आयोजित रावत समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। जहां रावत समाज द्वारा सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया। रावत समाज के सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत सहित अनेक रावत समाज के नेता और समाजसेवी नेतागण मौजूद रहे।

इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रावत समाज का इतिहास केवल भारत के आधुनिक युग में नहीं रहा आपका इतिहास तो सभी समाजों में पराक्रमी इतिहास रहा है मेरी रावत समाज के लोग यज्ञ करने वाले अस्त्र-शास्त्र को पूजने वाले ब्राह्मण को पूजने वाले लोग हैं। भारतवर्ष का नाम ऊंचा करने वाले लोगों में रावत समाज के लोगों की गिनती की जाती है आज भी सरहद पर चाहे कश्मीर की बात करें या अरुणाचल की बात करें वीर रावत समाज के सपूत भारत माता की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान देने के लिए सदा तत्पर रहते हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सेना प्रमुख विपिन रावत को भी याद किया।

करैरा के क्षेत्र में सोनचिरैया अभ्यारण से जनता परेशान थी। इससे मुक्ति दिखाने का प्रण मेरे पिता जी ने लिया था आज भाजपा सरकार ने क्षेत्र की जनता को सोनचिरैया अभ्यारण से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि करैरा से भितरवार की सड़क से जनता परेशान थी इस सड़क को बनवाने के लिए 40 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई जिससे क्षेत्र की जनता को आवागमन में परेशानी न हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार 56 वर्ष तक सरकार में रही इस दौरान वह मध्यप्रदेश की महज साढ़े सात लाख हेक्टेयर भूमि को ही सिंचित कर सकी लेकिन मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद 20 साल बाद अब 45 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित हो रही है। आज हम पंजाब को पीछे छोड़ चुके हैं।

सिंधिया रियासत के समय के बांध आज भी अन्नदाताओं को दे रहे पानी
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चम्बल संभाग में जो विकास और प्रगति के कार्य मेरे पूर्वज लेकर आए थे। अन्यदाताओं के लिए हरसी बांध, तिघरा बांध, दिनारा बांध, करैरा बांध सिंधिया रियासत के दौरान बनाए थे। जिनमें आज भी एशिया का एक मात्र सबसे बड़ा मिट्टी से बना हुआ हरसी बांध मौजूद है जिसका निर्माण माधव महाराज द्वारा कराया गया था।

कांग्रेस पार्टी जो अहंकार,भ्रष्टाचार,वादाखिलाफी,तुष्टीकरण में डूबी हुई है, सूफड़ा साफ करना है
इस दौरान केंद्रीय उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब चुनावी साल है चुनावी सरगर्मियां है ऐसे में ऐसे ऐसे प्रवासी पक्षी करेरा में आएंगे जिनके चेहरे हमने पिछले 5 वर्षों से नहीं देखे होंगे आज इस कार्यक्रम की चिलचिलाती गर्मी में आप और हम खड़े हैं वह लोग अपने भोपाल और दिल्ली के भवनों को कभी नहीं छोड़ते। लेकिन जब मधुमक्खी के छत्ते में मधु आ जाती है तो उसके लिए चारों तरफ से घेरा डालेंगे। क्योंकि मतदाता कांग्रेस के लिए मधु है। जब चुनाव संपन्न हो जाएंगे तब एक कांग्रेसी नहीं दिखेगा। लेकिन आपकी सेवा में मैं और भाजपा हमेशा खड़ी रहेगी। बरसों से विपत्ति में सिंधिया परिवार जनता के साथ रहा है। उन्होंने मंच से कहा कि कांग्रेस पार्टी जो अहंकार, भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी, तुष्टीकरण में डूबी हुई है उसका सूपड़ा साफ नवंबर दिसंबर में संपूर्ण चंबल संभाग से करना है।

आज आयोजित हुए रावत समाज के सम्मेलन में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ भारतीय जनता पार्टी भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम कैबिनेट मंत्री दर्जा जसवंत जाटव प्रदेश कार्य समिति सदस्य संदीप महेश्वरी विजय शर्मा पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार खटीक जनपद अध्यक्ष शिवपुरी रघुवीर रावत जनपद अध्यक्ष घाटीगांव दिलीप रावत भाजपा नेता किशन सिंह रावत मंडल अध्यक्ष नरवर कमलेश रावत मंडल अध्यक्ष करही रामेश्वर रावत हाकिम रावत उदयभान रावत रतन सिंह रावत लोटन सिंह रावत मौजूद थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *