टंकी पर हाथ धोने गई महिला को छुपकर बैठे सांप ने डंस लिया, उपचार के दौरान मौत

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही हैै। जहां राजगढ़ गांव में आज सुबह एक बुजुर्ग महिला को सांप ने काट लिया। परिजन बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पुखिया बाई लोधी उम्र 65 साल निवासी राजगढ़ घर के बाहर बनी टंकी पर हाथ होने गई हुई थी। इसी दौरान पत्थरों में छिपे बैठे सांप ने उसके हाथ की उंगली में काट लिया। पीड़ा से कराहती बुजुर्ग महिला को परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया था सही समय पर उपचार न मिल पाने के कारण उनके परिवार की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।