DPC और BRCC का विवाद: SDM पहुंचे बयान दर्ज करने,DPC छुट्टी पर, BRCC बोले-जो हकीकत थी मेने SDM को बता दी

शिवपुरी। खबर डीआरसीसी कार्यालय से है जहां बीते दिनों पूर्व हुए विवाद के बाद अब डीपीसी और बीआरसीसी के बीच हुए झगड़े की प्रशासनिक जांच करने बीते रोज एसडीएम अनूप श्रीवास्तव दोपहर डीआरसीसी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बीआरसीसी और डीपीसी स्टाफ के बयान दर्ज किया। लेकिन छुट्टी पर होने से डीपीसी अशोक त्रिपाठी के बयान दर्ज नहीं हो सके।

बता दें कि बीती 31 जुलाई 2023 को डीपीसी कार्यालय में डीपीसी और बीआरसीसी शिवपुरी के मध्य हुए विवाद में डीपीसी की अंगुली चबाने का मामला सामने आया था। इसमें हाथापाई की नौबत के साथ एफआईआर की नौबत आई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। अब एसडीएम ने इस मामले में कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच शुरू कर दी है।

शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान बीआरसी बालकृष्ण ओझा ने सभी तथ्यों और घटना के सभी पहलुओं से एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को अवगत कराया। बताया तो यह तक जाता है कि उन्होंने स्वीकार किया कि हां उनका विवाद डीपीसी से हुआ था और इसके दौरान तू-तू मैं-मैं और मारपीट भी हुई।

डीपीसी और बीआरसीसी के बीच हुए इस विवाद को लेकर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने डीपीसी स्टाफ से भी बातचीत की,जो वहां मौजूद रहे। जिसमें सभी के बयान दर्ज हुए हैं, लेकिन डीपीसी अशोक त्रिपाठी के भोपाल एक बैठक में होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सके हालांकि इस संबंध में जब डीपीसी अशोक त्रिपाठी को फोन लगाया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

बहीं मामले में बालकृष्ण ओझा बीआरसीसी शिवपुरी का कहना था कि मैं तो अपने बयान पर कायम रहा, जो हकीकत थी वहीं हमने एसडीएम को भी बता दी है। डीपीसी के बयान होना हैं

साथ ही एसडीम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि बीआरसीसी और स्टाफ के हमने बयान लिए हैं, जिसमें विवाद की स्थिति तो सामने निकल कर आई है। जब तक डीपीसी के बयान हम दर्ज नहीं कर लेते तब तक हम कुछ नहीं बता पाएंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *