SDM मोतीलाल अहिरवार ने किया भडौंता मतदान केन्द्र का निरीक्षण

कोलारस। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मोतीलाल अहिरवार ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र भड़ोता का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां किए जा रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में बूथ लेवल ऑफिसर से जानकारी ली।
इस मौके पर सभी कर्मचारियों को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए । एवं मतदान केंद्र के सभी मतदाता एवं नागरिकों से अनुरोध किया कि 2005 की तिथि से 18 वर्ष उम्र हो चुके लोग अपना नाम संबंधित मतदान केंद्र में आकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मोतीलाल अहिरवार ने मतदाताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना।
Advertisement