श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह महोत्सव में ड्रीम डांस स्टूडियों की संचालक डॉ प्रियंका जैन को मिला प्रथम पुरूस्कार

शिवपुरी। दो साल से कोरोना की मार झेल रही श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह महोत्सव को दो साल बाद इसबार फिर से आयोजित किया। इसमें शारदीय नवरात्रि के समापन अवसर पर श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल के तत्वाधान में देवी प्रतिमा का विसर्जन समारोह यादगार बन गया। इस वर्ष मंडल द्वारा अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस क्रम में कस्टम गेट पर भव्य मंच सजाया गया, जहां से एक से बढ़कर एक विभिन्न स्थानों पर लगाई गई माताओं की झांकियां और विमान आकर्षक ढंग से निकाले गये। इस दौरान स्थानीय बच्चों द्वारा मंच पर डांस, डांडिया एवं गरबा की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शकों की जमकर सराहना मिली। बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गईं।

इस दौरान वर्ष 2019 की प्रतियोगिताओं के इनाम भी यहां प्रतियोगियों को दी गई। जिसमें प्रथम पुरूस्कार ड्रीम डांस स्टूडियों की संचालिका डॉ प्रियंका जैन और मोंटी राठौर को दी गई। इसके साथ ही इस ड्रीम डांस स्टूडियों ने अपने गुरू को स​मर्पित करते हुए शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति दी गई। वही उनकी स्टूडेंट रानी माहौर द्धारा मां भवानी का प्रचंड रूप देखने को मिला एवं नन्ने मुन्ने बच्चे मौक्षी जैन,आरोही अवस्थी स्तुति शर्मा द्धारा भगवान कृष्ण की माखन चोरी सहित बाल लीला की शानदार झांसी प्रस्तुत की।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रहलाद भारती जी, उपाध्यक्ष म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम, राजू बाथम जी जिलाध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती गायत्री शर्मा जी नगरपालिका अध्यक्ष, अक्षय कुमार सिंह जी जिलाधीश महोदय, राजेश सिंह चंदेल जी पुलिस अधीक्षक महोदय, डाॅ. के.बी. वर्मा जी डीन मेडिकल काॅलेज शिवपुरी, श्रीमती रिंकी वर्मा, मिसेज इंडिया बाॅडी ब्यूटीफुल 2021, श्रीमती पूजा चानना उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वंदना एवं माता की आरती के साथ हुआ। माता की आरती के पश्चात् स्व. श्री नाथूराम शर्मा जी एवं स्व. श्री नरेन्द्र सिंह वशिष्ठ जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संरक्षक वीरेन्द्र जैन “पत्ते वाले”, रामविलास गुप्ता जी, राजकुमार बिंदल जी एवं समिति सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।

प्रायोजक हरज्ञान सिंह प्रजापति, अमन गोयल, गौरव सिंघल “पार्षद”, पारस जैन “आयकर सलाहकार”, राहुल बंसल “मिलन मोबाईल” संजय शर्मा आदि गणमान्य नागरिकों का भी सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निर्णायक श्रीमती रेणु सिंघल, श्रीमती रेणु अग्रवाल, श्रीमती प्रीति बंसल, श्रीमती स्नेहलता सिंघल, श्रीमती शिखा मंगल, श्रीमती अपूर्वा श्रीवास्तव, श्रीमती संगम अग्रवाल, श्री नारायण दास जी गर्ग रहे। स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष तरूण अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *