जमींन व्यापारी अमन गोयल के साथ मारपीट,जमींन पर जाने पर जान से मारने की धमकी

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंहनिवास से आ रही है। जहां शहर के बडे जमींन व्यापारी अमन गोयल के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना उसकी जमींन जो कि सिंहनिवास के पास स्थिति है वहां की बताई जा रही है।
पुलिस को शिकायत करते हुए अमन पुत्र विष्णुदास गोयल उम्र 54 साल निवासी गांधी चौक शिवपुरी ने पुलिस को बताया है कि उसकी सिंह निवास में जमींन है। आज सुबह उसके पडौसी बीके शर्मा की जमींन का सीमांकन हो रहा था। जिसके चलते आरआई ने सीमांकन के लिए उसे भी बुला लिया। तभी उसकी जमींन से लगी हुई जमींन का मालिक ईश्वर और उसका बेटा देवेन्द्र वहां आ गए।
जहां देवेन्द्र पुत्र ईश्वर लाल रावत निवासी सिंहनिवास ने अमन को देखते हुए कहा कि वह यहां क्यो आया है। उसकी जमींन का तो पहले ही सीमाकंन हो गया है। इसी बात को लेकर देवेन्द्र ने अमन गोयल के साथ मारपीट करते हुए जमींन पर आने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। इस मामले की शिकायत अमन गोयल ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।