बुद्धि बूस्टर: शिवपुरी के छात्रों ने इंडोनेशिया में फहराया INDIA का मान, 6 मिनिट में गणित के 30 जटिल सबालों को किया हल

शिवपुरी। इंडोनेशिया में आयोजित AIAMA Abacus Olympiad International Competition मैं बुद्धि बूस्टर के 3 विद्यार्थियों ने भारत के 40 से भी अधिक बच्चों के साथ इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया जिसमें भारत समेत 15 देश इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए । यह प्रतियोगिता उम्र के अनुसार अलग-अलग ग्रुप में विभाजित की गई थी जिसमें बुद्धि बूस्टर के छात्र डी ग्रुप में थे इस प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता में दो लेवल पर बच्चों का कंपटीशन आयोजित किया गया था जिसमें एक लेवल मेंटल लेवल और दूसरा अबेकस लेवल था।
इस प्रतियोगिता में बच्चों को 6 मिनट में जटिल सवालों को हल करना था जिसमें जिसमें 1 मिनट में 30 सवाल जैसे प्लस, माइनस गुणा, भाग डेसिमल जैसे सवालों को हल करना था। जिसमें बुद्धि बूस्टर के छात्र अधिराज गर्ग ने D ग्रुप में द्वितीय स्थान(सिल्वर ट्रॉफी)प्राप्त किया। एवं आध्या चौबे और मोक्ष आडवाणी ने D ग्रुप में तृतीय स्थान (ब्रोंज ट्रॉफी) प्राप्त किया।।
इस कंपटीशन में 15 से भी अधिक देशों ने भाग लिया। जिसमें भारत समेत कोरिया ,थाईलैंड , स्लोवाकिया सिंगापुर, यूएसए, अश्रीलंका, ताइवान, जापान, साउथ अफ्रीका, लेबनान इत्यादि देशों के 500 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया। बुद्धि बूस्टर के डायरेक्टर रितेश गुप्ता और सचिन अग्रवाल ने बताया कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि बुद्धि बूस्टर के तीनों बच्चों ने 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज ट्रॉफी लाकर अपने देश और शहर का देश और शहर का मान बढ़ाया। बुद्धि बूस्टर अबेकस की संचालिका रोशनी गुप्ता ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि शिवपुरी शहर के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश के साथ-साथ अपने शहर परिवार माता-पिता और इंस्टिट्यूट का मान बढ़ाया। बच्चों की जीत के साथ साथ में बुद्धि बूस्टर की संचालिका रोशनी गुप्ता को भी अबेकस अंबेसडर पद से सम्मानित किया गया।
