मलेरिया जागरूकता अभियान चलते स्कूली छात्र छात्राओं को दिया प्रशिक्षण: प्रदर्शनी के माध्यम से बताए मलेरिया डेंगू से बचाव के उपाय

शिवपुरी। खबर जिले में मलेरिया डेंगू व मच्छर जनित अन्य बीमारियो के नियंत्रण की दिशा में संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ संजय ऋषिवर के निर्देशन में एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को हैप्पी डेज हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग एवं एंबेड टीम द्वारा डेंगू मलेरिया की रोकथाम के विषय पर छात्र छात्राओं व स्कूल स्टाफ के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ पवन जैन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ संजय रिशेश्वर द्वारा मलेरिया डेंगू की रोकथाम व बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रभावी तरीके से पोस्टर्स बैनर ,फिल्म एवं प्रदर्शन आदि के माध्यम से लगभग 850 छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को प्रदान की गई।इस अवसर पर फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना प्रोग्राम एसोसिएट विवेक एवम जिला समन्बय दीपक जौहरी द्वारा मलेरिया जागरूकता अभियान के चलते यूथ क्लब गठन के बारे में बताया गया एवं युवा जुड़ाव का एक महत्वपूर्ण घटक युवाओं के लिए खुद को अभिव्यक्त करने, अपने विचारों को व्यक्त करने और परियोजनाओं या कार्यक्रमों के लिए इनपुट प्रदान करने के अवसर पैदा करना है।

युवाओं के लिए वास्तव में सुना जाना महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम के अंत में टीम द्वारा विद्यालय में लार्वा सर्वे व विनिस्टी करण का कार्य भी किया गया।इस दौरान हैप्पी डेज पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल विनय कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ ,स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं एंबेड टीम के सदस्य ब्लॉक कॉर्डिनेटर महेश, रियाज,सतेंद्र, पवन उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *