तेज रफ्तार का कहर:जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दोस्तो की तीन कारों को एम्बुलेंस ने मारी टक्कर,2 बाइकों को भी उड़ाया

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बालाजी धाम मंदिर के पास एक एम्बुलेंस ने एक बाइक को बचाने के फेर में होटल के बाहर खड़ी तीन कारों में टक्कर मार दी। इतना ही नहीं एम्बुलेंस कारों के साथ जिस बाइक को बचाने के फेर में थी उसको टक्कर मारते हुए एक अन्य बाइक में टक्कर मार दी। घटना में घायल बाइक सवार को को उपचार के लिए शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर एंबुलेंस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के कमलागंज के रहने वाले आकाश यादव उम्र 30 साल अपने जन्मदिन के मौके पर अपने दोस्तों को खाना खिलाने बालाजी धाम मंदिर के पास यादव होटल पर पहुंचा हुआ था। आकाश यादव पुत्र स्व राजेन्द्र सिंह यादव ने कोतवाली पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे की बात है। मैं अपने दोस्तों के साथ होटल पर बैठा हुआ था। मेरे दोस्तों की क्रेटा कार क्रेटा (MP33CA0706), जैन कार (MP30C0383) और मेरी टाटा पंच कार (MP08CB2919) और एक बुलट बाइक (MP33ZB1499) होटल के बाहर रोड के किनारे खड़ी थीं।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज की तरफ से आ रही ईको एम्बूलेंस (RJ11PA4424) के ड्राइवर ने ग्वालियर की ओर जा रहे बाइक सवार में टक्कर मार दी। इसके बाद एंबुलेंस ने होटल के बाहर खड़ी हमारी तीन कार व एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही की कोई व्यक्ति एम्बुलेंस की चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। इस घटना में घायल हुए ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र के रहने वाले रामेश्वर धाकड़ पुत्र भगवानदास धाकड़ (42) को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि एम्बुलेंस ग्वालियर की थी जो मेडिकल कॉलेज में मरीज को छोड़ने के बाद ग्वालियर बापस जा रहे थी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर एबुलेंस (RJ11PA4424) को जप्त कर ग्वालियर के चन्द्रबदनी के रहने वाले ड्राइवर विनोद विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
