DFO के व्यवहार से नाराज कार्यालय का स्टाफ: बाबू की फाइलें फेंकी, नाराज कर्मचारियों ने कार्यालय में कर दी तालाबंदी

शिवपुरी। जिले में डीएफओ का व्यवहार कार्यालय के स्टाफ के प्रति बेहद खराब है। उन पर आरोप है कि वह अपने अधीनस्थ स्टाफ से काफी दुर्व्यवहार करते हैं। इसी क्रम में सोमवार को एक बाबू की फाइल फेंक दी और उसे काफी भला बुरा कहा। डीएफओ के इसी व्यवहार के चलते मंगलवार को बाबू कार्यालय में लामबद्ध नजर आए और डीएफओ को एक ज्ञापन सौंपते हुए उसकी एक प्रति सीसीएफ को भी दी है।

सोमवार को जब कार्यालय में पदस्थ बाबू राकेश छारी डीएफओ के पास कोई फाइल लेकर पहुंचे तो डीएफओ ने फाइल में कोई कमी होने के चलते फाइल फेंक दी और संबंधित बाबू को काफी भला बुरा कहा। सूत्र बातते हैं कि डीएफओ यादव का यह व्यवहार पहली बार नहीं था। इससे पहले भी वह अन्य बाबुओं के साथ काफी खराब व्यवहार कर चुके हैं। ऐसे में मंगलवार को सुबह कार्यालय खुलने के बाद बाबुओं ने काम नहीं किया।

लंबे समय तक बाबुओं में आपस में चर्चा चलती रही। इसके बाद सभी बाबुओं ने निर्णय लिया कि अगर साहब स्टाफ के काम से संतुष्ट नहीं है तो उनसे निवेदन कर इस कार्यालय से किसी अन्य कार्यालय में स्थानांतरण करवा लेते हैं। इस निर्णय पर सभी लोगों ने सहमति जताई।

इसके बाद एक ज्ञापन डीएफओ यादव को सौंपा गया और डीएफओ से बाबुओं ने कहा कि अगर आप हमारे काम से संतुष्ट नहीं हैं तो आप हम लोगों को इस कार्यालय से हटवा कर कहीं और भिजवा दें। यहां आप दूसरे कार्यालयों से स्टाफ बुलवा कर अपना काम करवाएं। इसके बाद कुछ अधिकारियों और वरिष्ठ स्टाफ ने मध्यस्थ की भूमिका का निर्वहन करते हुए दोनों पक्षों के बीच बात करवाई । इसके बाद बाबुओं को आश्वस्त किया गया कि आगे से ऐसी घटना नहीं घटेगी।

इसके बाद पूरा लिपिकीय स्टाफ अपने काम पर वापस लौटा। हालांकि इस पूरे मामले में जब डीएफओ सुधांशु यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि ऐसा कुछ नहीं है। पूरा कार्यालय सुचारू रूप से चल रहा है। किसी का भी किसी के भी साथ कोई विवाद नहीं है। वहीं कर्मचारियों ने कहा कि अगर वह खुलकर कुछ बोलेंगे तो उनका नुकसान हो जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *