दुकान में घुसकर भाई-भतीजे के साथ जमकर मारपीट:बाइक टकराने को लेकर हुआ था झगड़ा,CCTV में कैद,देखें VIDEO

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास कस्बे से आ रही हैै। जहां एक दुकानदार के साथ दुकान में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट को रोकने मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई थी लेकिन आरोपी पुलिस के सामने ही दुकानदार के साथ मारपीट करते रहें मारपीट की वारदात सीसीटीबी में भी कैद हुई है। बदरवास थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आकाश पुत्र हरिबल्लभ मितल उम्र 39 साल निवासी बदरवास कस्बे के वार्ड क्रमांक 09 गढ़ी के पास ने बदरवास थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आज दोपहर मेरी बाइक मुन्ना यादव की बाइक से टकरा गई थी। इसके बाद मौके पर हमारा समझौता भी हो गया था। इसके बाद आज शाम करीब 5 बजे के लगभग में अपनी दुकान पर पहुंचा हुआ था तभी पीछे से मुन्ना यादव, नेपाल यादव व उनके अन्य अज्ञात साथी आये और सभी ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
मुझे बचाने आये मेरे बड़े भाई दीपक मित्तल व भतीजे दिव्यांश मित्तल के साथ उकत लोगों ने मारपीट कर दी। एकाएक हुई मारपीट से मुझे और मेरे भाई-भतीजे को गंभीर चोटें आई हैं। दुकानदार की शिकायत पर बदरवास थाना पुलिस ने मुन्ना यादव, नेपाल यादव व उनके अन्य अज्ञात साथीयों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
वीडियो यहां देखें…