मानवता शर्मसार: SP बंगले की दीवार के पास प्लास्टिक के कट्टे में मिला नवजात शिशु का शव

शिवपुरी। खबर एसपी बंगले के पास से आ रही है। जहां मानवता शर्मसार कर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। यहां शिवपुरी एसपी कोठी के बंगले की दीवार किनारे आज एक नवजात बच्चे का शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम एक राहगीर सड़क से नीचे उतर कर एसपी बंगले की दीवार की और गया था। जहां उसे प्लास्टिक के कट्टे में नवजात शिशु का शव दिखाई दिया था। जिस हालात में नवजात शिशु का शव मिला है उस शिशु का शव नर योनि का है इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी ने प्लास्टिक के बोर में बंद करकर फेंका होगा।
बता दें नवजात शिशु की नाड़ी में कोड क्लिप लगी हुई है। जिससे यह प्रतीत होता है कि नवजात का जन्म किसी अस्पताल में ही हुआ। इसके बाद नवजात बच्चे को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर फेंक दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में ऐसे नवजात शिशुओं को दफनाने की जगह नहीं है जिनकी मृत्यु जन्म होते से या मां की कोख में ही हो जाती है।
ऐसे नवजात शिशुओं के शव अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों के सुपुर्द कर दिए जाते हैं जिनके द्वारा उपरोक्त शव दफनाने की व्यवस्था ना मिलने के कारण कभी कभार शव इस प्रकार से फेंक दिए जाते हैं ऐसी घटनाएं पूर्व में भी सामने आ चुकी है। मामले में कोतवाली प्रभारी रणवीर सिंह चौहान का कहना है कि नवजात के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही नवजात शिशु को फेंकने वाले माता-पिता का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।