राशन की दुकानो पर हो रही कालाबाजारी को लेकर जितेंद्र जैन गोटू ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से की शिकायत

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट से आ रही है जहां बदरवास तहसील क्षेत्र के ग्राम रामपुरी के ग्रामवासियों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ राशन की दुकान पर हो रही कालाबाजारी की शिकायत कलेक्टर को आवेदन सौंप दर्ज करायी है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को उक्त दुकान संचालकों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार रामपुरी ग्रामवासियों के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू ने कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कोलारस विधानसभा के अंतर्गत राशन की दुकानों पर हो रही कालाबाजारी के विरोध में स्थानीय जनों के साथ जन आक्रोश रैली के माध्यम से प्रशासन को आगाह कर चेतावनी दी कि यदि सरकार एवं प्रशासन द्वारा कोई निर्णायक फैसला न लिया गया तो सभी ग्रमावासी मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
दिए आवेदन में बताया है कि शाासकीय उचित मूल्य की दुकान पिपरियाखेड़ा से राशन सामग्री मिलता है परन्तु उक्त दुकान के विक्रेता केशव कलावत एवं उसके भाई हरवीर कलावत द्वारा दुकान को मनमाने ढंग से संचालित किया जा रहा है। विक्रेता द्वारा न तो नियमित रूप से दुकान खोली जाती है न ही निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न सामग्री प्रदान की जाती है।जब कोई उपभोक्ता आपत्ति करता है तो विक्रेता व उसका भाई अभद्रता करने लगते है। झगड़ा विवाद कर मारपीट करने आमादा हो जाते है।
विक्रेता द्वारा उपभोक्ताओं को जून 2023 व जुलाई 2023 के खाद्यान्न प्रदान नहीं किये गये हैं। वह कह रहा है कि अगस्त 2023 का खाद्यान्न लेना है तो ले लो नहीं तो यहां से भाग जाओ। जब कोई उपभोक्ता नियमानुसा खाद्यान्न देने को कहता है तो वह अभद्रता करके व गालीगलोंच करके भगा देता है। विक्रेता खाद्यान्न की कालाबाजारी में लिप्त है। यदि कोई उपभोक्ता शिकायत करने की बात कहता है तो विक्रेता व उसका भाई कहता है कि कही भी शिकायत कर दो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा क्योंकि मेरी ऊपर तक पहुंच है, रूपये खर्च करता हूं। विक्रेता बदरवास में निवास करता है जो कि दुकान से लगभग 20 किलोमीटर दूर है। विक्रेता कभी कभार ही दुकान खोलता है।
अधिकांश उपभोक्ता अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं मजदूरी करने जाते हैं, दुकान नहीं खुलने की वजह से या तो खाद्यान्न से वंचित रह जाते हैं अथवा मजदूरी छोड़नी पड़ती है। ऐसी स्थिति में हमारे ग्राम के किसी स्थानीय आदिवासी युवक को विक्रेता नियुक्त किया जाना न्यायसंगत होगा अगर ऐसा नहीं किया गया तो एक बडे आन्दोलन की भी चेतावनी दी है