चोरों के हौंसले बुलंद: एक ही रात में 2 दुकानों के ताले चटकाए,70 हजार की चोरी,लाखों के CCTV बने शोपीस

शिवपुरी। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक ही रात में चोरों ने दो दुकानो को अपना निशाना बनाया है। चोर दुकानो के अंदर से सामान सहित नगदी चुरा ले गए ​है। जिसकी शिकायत पीड़ित व्यपारियों ने बैराड़ थाने पहुंच कर दर्ज करायी है। पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नगर के मैन बाजार में स्थित बंसल किराना स्टोर के संचालक बिन्नू बंसल ने बताया कि रात को चोरो ने उसकी दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर 25 हजार नगदी सहित 15 हजार का सामान उड़ा ले गए। वहीं दूसरी ओर थाने के सामने बैराड़ रोड पर मां वैष्णो किराना दुकान के ताले चटका कर गल्ले में रखे 5 हजार नगदी सहित 25 हजार रुपए का सामान अपने साथ चुरा ले गए। जिसकी शिकायत पीडित व्यपारियों ने थाने पहुच कर दर्ज करायी है।

गौरतलब है कि एक दुकान तो थाने के सामने एवं दूसरी दुकान के आगे 5 सीसीटीवी कैमरे लगे है लेकिन पुलिस व्यवस्था के डीलेपन के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। व्यपारियों का कहना है ​कि नगर में उक्त चोरीयों की वारदात नसेलचीयों द्धारा की जा रही है। इससे 2 दिन पूर्व भी नगर के बरौद रोड एवं धौरिया रोड पर भी 2 दुकानों से चोरी की वारदातें हुई है। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पूर्व मैं नगर से करीब आधा दर्जन बाइक चोरी की घटना हो चुकी है। लेकिन आज तक कोई सुराग चोरों का नहीं लगा है।

लाखों के सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस
मुख्य रोड पर करीब 40 लाख रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं लेकिन वह अब केवल शोपीस बने हुए हैं। सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के एक महीने बाद से ही बंद पड़े हैं जिस कारण चोरों को कैमरों की भी दहशत नहीं है। और लगातार चोरी की घटनाए्र हो रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *