UCO BANK के काउंटर से 3 लाख रुपए से भरा बैग उड़ा ले गया नाबिलग चोर, CCTV में कैद

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बैंक के अंदर से ही चोर रुपए से भरे बैग को सबकी आखों के सामने से चुरा ले गए। बता दें कि बैंक के भीतर से ही एक नाबिलग चोर पैसों से भरे बैग को रफूचक्कर हो गया। यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दीपेश गोयल पुत्र बल्ली गोयल अपने रुपए निकालने के लिए यूको बैंक पर बैराड़ गया था। दीपेश ने बताया कि मुझे 3 लाख 75 हजार रुपए निकालने थे पहले मैंने 3लाख रुपए निकालकर काउंटर में रख दिए। उसके बाद 75 हजार रुपए और निकालने लगा उसी समय किसी अज्ञात चोर ने नाबालिक बच्चे का सहारा लेकर पैसों से भरे बैग को चुराकर ले गया। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज करायी है। जिस पर पुलिसद चोर की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि बैराड़ में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। आज बैंक की चोरी के साथ दो व्यपारियों की दुकान के ताले तोड़कर चोेर लाखों की चोरी कर ले गए। लेकिन पुलिस चोरों के पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। बैंक के अंदर से चोरी होने का मुख्य कारण यह भी माना जा सकता है बैंक के अंदर दलालों का जमाबड़ा इतना है कि कोई भी बैंक में किसी भी काउंटर के अंदर चला जाता है।
मैनेेजर के सरंक्षण में पल रहे दलाल, बैंक का हाल बदहाल
बता दें केि बैंक के अंदर दलालो के जमाबड़े के चलते न तो उपभोक्ता का पता चलता है ना हीं कर्मचारियों का बैंंक मैनेजर के सरंक्षण में पल रहे ऐ दलाल बैंक के अंदर किसी भी काउंटर पर आ जा सकते है। जिसके चलते बैंक के अंदर से चोरी करना कोई बड़ी बात नहीं है जिसका उदाहरण आज की चोरी से पता चलता है। कि किस तरह एक नाबालिग बच्चा सबकी आंखों में धूल झोंककर रुपए से भरे बैग को चुरा ले जाता है।