दो दिन की शांति के बाद फिर शुरू हुआ बैराड में रईश का सट्टा, खुलेआम लाईन ले रहा है

बैराड। जिले के बैराड में इन दिनों सट्टा अपने पूरे जोर पर है। यहां गांव गांव सहित पूरे बैराड में काउण्टर लगाकर लाईन लेकर एक के 80 का खेल पूरे जोरों पर है। यहां लोगों को 1 के 80 के खेल में उलझाकर यह सटोरिए बर्वाद करने पर उतारू है। यहां कई ऐसे लोग है जो अच्छा खाते पीते हो गए थे। परंतु इस सट्टे के रट्टे ने इन्हें पूरी तरह से बर्वाद कर दिया है। यहा सटोरिया रईश खान जो शिवपुरी में बैठकर माफिया बना हुआ है और खुलेआम सट्टा चलवा रहा है।
बताया गया है कि यह सटौरिए हर माह एक फिक्स डिपोजिट जिम्मेदारों तक पहुंचा रहा है। जिसके चलते यहां प्रशासन इसे अपनी सहमति दे रहा है और यहां खुलेआम युवाओं को बर्वाद किया जा रहा है। यह माफिया पहले शिवपुरी में देहात थाना क्षेत्र में सट्टा किंग सिकंदर का साथी हुआ करता था। परंतु कुछ दिनों से दोनों में अनवन हो गई और उसके बाद इसने अपने पैर बैराड क्षेत्र में पसार लिए है। यहां यक खुलेआम सट्टा चलवा रहा है। जिसमें एक काउण्टर तो थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर संचालित हो रहा है।
ऐसा नहीं है खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस इनपर कोई कार्यवाही नहीं करती बल्कि पुलिस महज एक या दो को उठाकर उसपर से 500 हजार रूपए जप्त दिखाकर कार्यवाही से इतश्री कर लेती है। यह सट्टा बैराड क्षेत्र के माता रोड भदैरा,बैराड गांव पुराने थाने के पास,बिठ्ठल की दुकान बाली गली,लोहपीटा मोहल्ला,धौरिया रोड सहित लगभग 1 दर्जन ऐसे काउण्टर लगा रखे है जहां खुलेआम यह काला कारोबार जारी है।
