खुलाखत: पुलिस चालन के स्थान पर उसी राशि पर हेलमेट खरीदकर दें : लोकेन्द्र सेंगर

शिवपुरी। आज शिवपुरी जिला प्रशासन ने पूरे शहर में सभी थाना पुलिस को हेलमेट को लेकर चालान के लिए लगा दिया है। आज सुबह से ही पुलिस एक्शन मूड में रही और सभी थाना क्षेत्रों में हेलमेट नही लगाने को लेकर चालनी कार्यवाही की। जिसे लेकर आज शहर के पत्रकार लोकेन्द्र सेंगर ने एक पोस्ट शोसल मीडिया पर वायरल की है।

पढिए पूरी पोस्ट
पुलिस प्रशासन चालान के स्थान पर उसी राशि से वाहन चालक को खरीदवाए हेलमेट:
ऐसा सुनने में आया है कि पुलिस मुख्यालय से लेकर हाईकोर्ट व जिला प्रशासन ने आमजन व वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने का आदेश जारी किया है। हेलमेट न लगाने वालो पर चालान किया जाए।

ऐसे में पुलिस व प्रशासन से अपील है कि जो भी वाहन चालक हेलमेट न लगाया हो, उस पर पहली बार में चालान के बदले 250 रुपए कीमत का उसी से हेलमेट खरीदवाया जाए। अगर इसके बाद भी संबंधित चालक हेलमेट नही पहनता तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए। सिर्फ चालान काटने से किसी की कोई सुरक्षा नही होगी, बल्कि आम आदमी जबरन आर्थिक रूप से परेशान होगा। अगर देखा जाए तो इस पूरे अभियान का उद्देश्य हेलमेट लगाकर वाहन चलाना ही है, तो फिर चालान क्यों ? उसकी जगह उसी राशि से हेलमेट क्यों नहीं ?

इस पोस्ट के बाद शहर में इस तरह की पोस्टों की बाढ आ गई। लगातार लोग प्रशासन ने पहले चालान के स्थान पर उन्हीं पैसों से हेलमेट खरीदकर दे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *