प्रतिबंध के बाद भी सड़क पर लग रहे हाथ ठेलों को नगर परिषद ने किया जब्त

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा नगर परिषद से हैै। जहां नप द्धारा अभियान चलाते हुए कस्बे के बाजार में रोक के बाद हाथ ठेला लगाकर, व्यापार करने वाले लोगों के करीब एक दर्जन के लगभग हाथ ठेला को अपने कब्जे में ले लिया।
नगर परिषद करैरा के द्वारा पुराने पशु अस्पताल में हॉकर्स जॉन बनाया गया है, जिसमें सभी हाथ ठेला लगाकर व्यापार करने वाले लोगों को अपने हाथ ठेला को लगाकर व्यापार करने के निर्देश नगर परिषद करैरा के द्वारा दिए गए थे। इसके बावजूद कई हाथ ठेला लगाने वाले लोग नगर परिषद करैरा के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कस्बे के काली माता मंदिर के पास व कच्ची गली गोलंबर के पास अपने हाथ ठेला लगाकर व्यापार करने लगे थे।
जिनकी शिकायत नगर परिषद में दर्ज कराई गई थी। जिनके खिलाफ आज नगर परिषद के द्वारा कार्रवाई की गई है। नगर परिषद करैरा के सीएमओ ताराचंद धुरिया का कहना है कि करीब एक दर्जन हाथ ठेला को नगर परिषद के द्वारा जब्त किया गया है उक्त सभी हाथ ठेला वालों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।