315 बोर का देशी कट्टा व जिंदा राउण्ड लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने दबौचा

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है। जहां पुलिस ने अवैध कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि आज रविवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति खतौरा में स्टेडियम के पास अवैध हथियार कट्टा लिये हुई कोई वारदात करने की नियत से खड़ा है।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड मिला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम छोटू उर्फ आनन्दम पुत्र देवीलाल परिहार उम्र 26 साल निवासी खतौरा थाना इंदार का होना बताया। आरोपी के पास से देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड बरामद कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट कायम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्त्तार किया गया है।
Advertisement