68 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू: नदी में डूबे भारत सिंह का अभी तक नहीं चला पता

शिवपुरी। खबर जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से आ रही है। जहां अपने माता पिता को खाना देने गया एक युवक उर नदी में डूब गया। इस घटना को 68 घंटे हो गए है। लगातार यहां एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है। परंतु 68 घंटे बीत जाने के बाद भी टीम के हाथ खाली है।
जानकारी के अनुसार पिपरा गांव का रहने वाला 28 वर्षीय युवक शुक्रवार की शाम उर नदी को पार करते डूब गया था । मौके पर एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है। लगातार 68 घंटे से चल रहे रेस्क्यू के बाद भी अभी तक युवक का कही अता पता नही है। जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिपरा गांव का रहने वाला भारत सिंह लोधी के माता-पिता संग्राम लोधी और शारदा लोधी चंदेरी थाना क्षेत्र के बूढ़ी चंदेरी गांव से सटे क्षेत्र में बहने वाली उर नदी के किनारे कृषि फार्म पर गाय भैंस का पालन करते है।
भारत सिंह लोधी शुक्रवार की दोपहर अपने माता-पिता को राशन देने के लिए गया हुआ था। कषि फार्म पर जाने के लिए भारत सिंह लोधी ने उर नदी को पार कर लिया था लेकिन वापस लौटते वक्त वह नदी में डूब गया। उन्होंने शिवपुरी प्रशासन से भी युवक को तलाशने के लिए मदद की गुहार लगाई है। यह युवक जहां डूबा है वह क्षेत्र अशोकनगर में आता है। जबकि इस पार यह शिवपुरी जिले की सीमा पर है। जिसके चलते इसे खोजने में अशोकनगर की टीम लगी हुई है।
तालाब में नहाने गए युवक की तीन दिन बाद मिली लाश
खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के इमलावदी गांव से आ रही है। जहां अपने घर से तालाब में नहाने की कहकर गए एक युवक की तीन दिन बाद लाश तालाब में मिली है। उक्त युवक घर से तालाब में नहाने की कहकर गया था। जानकारी के अनुसार राजमल पुत्र रामदयाल आदिवासी उम्र 50 साल अपने घर से तालाब में नहाने की कहकर गया था। परंतु वह बापस नहीं लौटा। परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर तालाब में रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया। जहां तीन दिन बाद युवक की लाश तालाब में तैरती मिली है। इस मामले में पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवाकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।