मोदी ने किया शिवपुरी के रेलवे स्टेशन का वर्चुअली भूमिपूजन: सांसद केपी यादव के पोस्टर से गायब सिंधिया का फोटो

शिवपुरी। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के 506 रेलवे स्टेशनों के री डेवलपमेंट का वर्चुअली भूमिपूजन किया। इसमें शिवपुरी का रेलवे स्टेशन भी शामिल है। शिवपुरी के रेलवे स्टेशन को 20 करोड 12 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से शिवपुरी के रेलवे स्टेशन को आकर्षक रूप दिया जाएगा। जिसमें लिफ्ट,एस्केलेटर,डिस्प्ले सहित अन्य सुविधाओं से लेश किया जाएगा।
आज इस आयोजन में शिवपुरी के रेलवे स्टेशन पर राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती,भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा सहित रेवले के मुख्य अधिकारी के तौर पर डिप्टी चीप इंजीनियर अरूण हजारे मौजूद रहे। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का विषय यहां लगा एक होर्डिंग रहा।

केपी यादव के बेनर से गायव सांसद सिंधिया का फोटो
शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन के बाहर लगाया गया एकमात्र बैनर चर्चा का विषय बना रहा। 100 फीट ऊंचे तिरंगे के नीचे लगाए गए इस बैनर में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो नहीं लगाया गया था जबकि इस बैनर में गुना शिवपुरी लोक सभा सांसद के पी यादव का फोटो बड़ा लगा हुआ था इसके अतिरिक्त बैनर में क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम का फोटो लगाया गया था। अब यह बैनर आज चर्चा का विषय रहा।
2021 में भी खर्च हुए थे ढाई करोड,चढ गए भ्रष्टाचार की भेंट
बैसे तो शिवपुरी जिला दिन ब दिन भ्रष्टाचार का गढ बनता जा रहा है। यहां लगातार एक के बाद एक भ्रष्टाचार के नए आयाम सामने आ रहे है। बीते 2021 में यहां कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयास से ढाई करोड रूपए में इस रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार हुआ था। परंतु यह निर्माण कार्य भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया। इसका जीर्णोद्धार कर रेल मंत्री पीयूष गोयल, गुना सांसद डॉक्टर केपी यादव ने रेल भवन नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस से आधुनिक स्टेशन का लोकार्पण किया था।
इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। 2.50 करोड़ खर्च कर स्टेशन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, प्लेटफॉर्म सरफेस में सुधार, नया शासकीय रेल पुलिस कक्ष, नया यात्री प्रतीक्षालय, वीआईपी लाउंज, दिव्यांग के लिए विशेष सुविधाएं, साज सज्जा आदि का कार्य किया था और अब फिर एक बार शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ खर्च कर पुनर्निर्माण कराया जाएगा।
