अचानक पुलिस को कब्र से निकालना पडा दफनाया हुआ शव, पढिए आखिर क्या हुआ है…

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस को बीते 5 दिन पहले दफनाए गए एक शव को निकालना पडा है। इसके पीछे की बजह है युवक की शिनाक्त का प्रयास।
दरअसल बीते 5 दिन पहले लुकवासा पुलिस को सूचना मिली थी कि खरई रेलवे ट्रेक पर एक युवक की लाश पडी हुई है। इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को पीएम के लिए भिजवाकर लाश की शिनाक्त का प्रयास किया। परंतु युवक की लाश की शिनाक्त नहीं हो सकी। जिसके चलते उसकी लाश को पुलिस ने दफना दिया।
उसके बाद आज एक युवक के परिजन आए और उन्होने शिनाक्त करने के लिए युवक के कपडे और अन्य सामान की पूछा तो पुलिस ने उसे यह सामान दिखाया। जिसके चलते परिजनों ने उक्त युवक की शिनाक्त अपने बेटे के रूप में की। जिसके चलते पुलिस ने तत्काल तहसीलदार को बुलाकर लाश को क्रव से बाहर निकाला।
जिसपर से युवक की पहचान रमन ओझा पुत्र रामकृष्ण ओझा उम्र 18 साल निवासी लुकवासा के रूप में हुई। बताया गया है कि रमन घर का इकलौता बेटा था और वह बीते कूुछ दिनों पहले ग्वालियर में काम करता था। जिसके चलते वह शाम 6 बजे घर से ग्वालियर में अपने पैसे लेने की कहकर निकला था। युवक अपना मोबाईल भी घर पर छोड गया था।
जिसके चलते परिजन वेफिक्र थे कि उनका बेटा तो ग्वालियर गया है। परंतु जब उससे 4 दिन तक संपर्क नहीं हुआ तो उन्होने पुलिस से शिकायत की तब इस मामले का खुलासा हो सका। उसके बाद पुलिस ने लाश को कब्र से निकलवाकर परिजनों को सौंपा। परिजनों ने शव मिलने के बाद उसका दाह संस्कार किया।