आज का दिन बेटियों के लिए काला दिन: खेलते खेलते गड्डे में जा गिरी 3 साल की मासूम बिटिया,मौत

शिवपुरी। आज की सुबह बेटियों के लिए काली रही है। आज सुबह से एक के बाद एक तीन मासूम बेटियां असमय काल के गाल में समा गई। पहली घटना में पुलिस की बस से 17 साल की मासूम की मौत हो गई। उसके बाद बदरवास में एक 8 साल की मासूम ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई और रात होते होते एक और खबर जिले के तेदुआ थाना क्षेत्र से आ रह है। जहां सिंघारपुर गांव में एक 3 साल की मासूम की गड्डे में गिर जाने से डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार भारती पुत्री गोपाल आदिवासी उम्र 3 साल निवासी बैडारी आज अपनी टपरिया के बाहर खेलते खेलते एक गड्डे में जा गिरी। जिससे गड्डें में डूबने से मासूम की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतिका के पिता गोपाल आदिवासी मजदूरी करते है और वह बीते 3 माह पहले अपने गांव बैडारी से सिघारपुर गांव के अतरसिंह धाकड के फार्म पर टपरिया बनाकर रह रहे थे और वही मजदूरी करता था।
इसी दौरान उसने नहाने धौने के लिए टपरिया के पास में ही एक गड्डा खोद लिया था। जिसमें से उसका परिवार नहाने के लिए पानी लेता रहता था। उसे क्या पता था कि यह गड्डा वह अपनी मासूम की मौत के लिए खोद रहा है। आज इसी गड्डे में गिरने से उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई।