थ्रेसिंग में पहले हाथ गया और फिर मुंह चला गया, मौत, ट्रेक्टर के चालक पर FIR

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पहाडी में सोयाबीन के खेत में थ्रेसिंग करते समय एक किसान की थ्रेसर में चले जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में ट्रेक्टर चालक द्धारा किसान को सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं देने के चलते ट्रेक्टर के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार करीमा जाटव के चाचा मलखान ने तेदुआ थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया है कि शाम 7 बजे उसके चाचा करीमा जाटव को हाकिम पुत्र बादाम सिंह यादव निवासी पहाड़ी ने ट्रेक्टर पर बुलाया था। जिसके बुलाने पर उसके चाचा, उसके खेत पर पहुंचे। जहां उसने सोयाबीन कटवाने ट्रेक्टर के साथ उसके चाचा को ग्राम रौंदा भेजा।

जहां रमेश रावत के खेत में सोयाबीन कटनी थी। उसके चाचा ने ट्रेक्टर चालू कर थ्रेसर चलाया, तो थ्रेसिंग करते समय उनका हाथ थ्रे​सर के अंदर चला गया। जिससे उनका दाहिना हाथ कट गया और उनका मुंह भी थ्रेसर के अंदर मसल गया और उसके चाचा की मौत हो गई। जब सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा तो उसके चाचा करीमा जाटव की लाश थ्रे​सर में फंसी हुई थी। वहां देखा तो कटर पर काम करते समय उनके चाचा के पास सुरक्षा का कोई साधन नहीं था और थे्रेसर मालिक की इस गलती की बजह से उसके चाचा की जान चली गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *