टीनशेड में चल रहा झोलाछाप डॉक्टर का अवैध क्लीनिक, टीम को देखते ही डॉक्टरों ने लगाई दौड़

शिवपुरी। खबर कोलारस अनुविभाग के राजगढ़ गांव से है। जहां पानी की टंकी की नीचे टीन शेड में झोलाछाप का अवैध क्लीनिक संचालित मिला है। एक मरीज को ड्रिप चढ़ाकर झोलाछाप गायब हो गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को तेंदुआ थाना पुलिस की मदद से झोलाछाप युवक को बुलवाना पड़ा। स्वास्थ्य टीम के पूछने पर युवक कोई भी जबाव नहीं दे पा रहा था। फिलहाल अवैध क्लीनिक सील कर युवक को सीएमएचओ ऑफिस तलब किया है।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ गांव में अवैध क्लीनिक संचालित होने की सूचना पर सीएमएचओ डॉ. पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी संजय ऋषिश्वर अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क किनारे आसपास किसी भी दुकान में क्लीनिक नहीं दिखा। हाल ही में बनी पानी की टंकी के नीचे टीनशेड (टीनशेड की स्टॉल) पहुंचे तो अंदर मरीज को ड्रिप चढ़ रही थी। बिना किसी बोर्ड आदि के अवैध क्लीनिक में मरीज से पूछने पर पता चला कि गोकुल रावत द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था। बाद में पता चला कि झोलाछाप युवक बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गया है। अधिकारियों ने तेंदुआ थाने सूचना देकर पुलिस को बुलवा लिया।

झोलाछाप युवक बमुश्किल आया, मांगने पर आधार कार्ड भी नहीं दे पाया जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर ने बताया कि किसी तरह झोलाछाप युवक को मौके पर बुलवाया। क्लीनिक संचालित करने से संबंधित दस्तावेज, डिग्री आदि मांगी तो वह कुछ भी उपलब्ध नहीं करा पाया। आधार कार्ड मांगा तो युवक वह भी नहीं दे पाया। फिलहाल अवैध क्लीनिक सील कर जबाव तलब के लिए युवक को सीएमएचओ ऑफिस बुलवाया है। सीएमएचओ द्वारा गठित दल में प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील खंडोलिया, एएसओ इंद्रप्रकाश गोयल, बीसीएम विवेक पचौरी शामिल रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *