बारिस का पानी भरने से भरभराकर गिरा मकान, दो मंजिला मकान देखते ही देखते धरासायी हो गया

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास क्षेत्र से आ रही है। जहां एक मकान भरभराकर गिर गया। पिछोर थाना क्षेत्र के बदरवास गांव में एक दो मंजिला मकान देखते ही देखते धरासायी हो गया। मकान के गिरने का वीडियो भी सामने आया है। गनीमत रही कि जिस वक्त मकान धराशायी हुआ उस वक्त मकान में कोई नहीं था।
जानकारी के मुताबिक धराशायी हुए मकान के मालिक व्यापारी शिवनारायण गुप्ता दो साल पहले अपने पुस्तैनी मकान को छोड़कर पिछोर में रहने लगे थे। मकान में ताला लगा हुआ था। बता दें जर्जर मकान में बारिश का पानी मकान में बैठ गया था। शुक्रवार की दोपहर नमी के चलते मकान अचानक से भरभरा कर धराशाही हो गया।
गनीमत रही कि मकान खाली था और आसपास भी कोई नही था। नहीं तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। मकान के गिरने का अंदेशा पड़ोस के रहने वाले एक युवक को हो गया था जिससे समय पर अपने मोबाइल के जरिए मकान के धराशायी हो का वीडियो बना लिया, जिसे वायरल कर दिया।