हिन्दवी स्वराज्य के 350 वें वर्ष समारोह हेतु कार्यशाला सम्पन्न

शिवपुरी। छत्रपति शिवाजी द्वारा स्थापित हिन्दवी स्वराज्य के 350 वें वर्ष के समारोह के आयोजन हेतु सम्बन्धित विषय की कार्यशाला को लेकर स्थानीय मातोश्री मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्रपति शिवाजी के सेनापति परिवार के वंशज अशोक मोहिते ने की और मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल कृष्ण बंसल, सेवा निवृत आयकर अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यशाला के विषयों को स्पष्ट करते हेतु मुख्य वक्ता प्रान्त समरसता प्रमुख हरीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सन् 1674 में जब शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उस समय यदि वे चाहते तो वे अपने साम्राज्य का नाम करण अपने नाम पर भी कर सकते थे किन्तु उन्होंने ऐसा न करते हुए अपने साम्राज्य को “हिन्दवी स्वराज्य” नाम दिया क्यों कि उस समय देश के हिन्दुओं के मन में वर्षों की मुगलों की दासता के कारण जो हीन भावना उत्पन्न हो गई थी उस भावना को हिन्दुओं के मन से मिटाने के लिए, उनका स्वाभिमान पुनर्स्थापित करने के लिए, समाज के सभी वर्गों के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए अपने साम्राज्य को”हिन्दवी स्वराज्य” कहा।

श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में भी समाज भिन्न-भिन्न वर्गों में बंटता जा रहा है, ऐसे समय में हमें शिवाजी महाराज के “हिन्दवी स्वराज्य” से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति के लिए समाज के सभी वर्गों को एक साथ मिलकर कार्य करना है, ऊंच-नीच, छुआछूत, भेदभाव मिटाकर सभी को अपनी-अपनी भूमिका निभानी है और यही राष्ट्र के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है। कार्यक्रम में हिन्दवी स्वराज्य समारोह समिति के सदस्यों के साथ-साथ नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया और उसके पश्चात सह भोज का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *