कांग्रेस के नेता अपने ही पार्टी के नेता के टिकिट में बन रहे अड़चन: कमलनाथ से बोले-स्टेंडिंग करैरा विधायक कितनी भी मेहनत कर लें, रिपीट नहीं होंगे…

शिवपुरी। राजनैतिक गलियारों में चुनाव के नजदीक आने के बाद से टिकिट को लेकर चर्चाएं गर्म है तो वहीं चुनाव के पास आते ही टिकिट चाह रखने बाले नेताओं को अपनी ही पार्टी के नेताओ का खतरा बड़ गया है। कांग्रेस में इस तरह का मामला देखने को मिला है। जहां भोपाल में पीसीसी कार्यालय में कुुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अपनी ही पार्टी के नेता के टिकिट में अड़चन बनने का वीडियो सामने आया है।

जानकारी के अनुसार करैरा विधानसभा के कांग्रेसी नेता कमलनाथ से मिलने भोपाल के पीसीसी कार्यालय पहुंचे हुए थे। जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य पति सतीश सिंह फौजी अपने नेता पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को एक आवेदन देते हुए कह रहे हैं कि “करैरा विधानसभा में कभी वर्तमान विधायक रिपीट नहीं हुआ है इसके साथ ही विधायक प्रागीलाल जाटव के लिए कितनी भी मेहनत कर लें लेकिन उन्हें रिपीट नहीं कराया जा सकता”। बता दें कि करैरा विधानसभा से पूर्व विधायक करैरा हनुमंत सिंह दाऊ दो बार विधायक रह चुके हैं। वहीं इस मामले में विधायक का कहना है कि सवाल उठाने वाले लोग कुछ समय पहले ही भाजपा से कांग्रेस में सम्मिलित हुए हैं। बता दें कि यह वीडियो 6 दिन पुराना बताया गया है।

बता दें बैजनाथ सिंह यादव ने बीते 14 जून को कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी और इसी दौरान बैजनाथ के साथ सतीश सिंह के फौजी ने भी सदस्यता ग्रहण की थी। और दो माह बीत जाने के बाद ही सतीश सिंह फौजी ने क्षेत्र में कांग्रेस का झंडा उठाते हुए करैरा से कांग्रेसी विधायक प्रागीलाल जाटव के इस बार मिलने वाले टिकट पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। इस मामले सतीश सिंह फौजी ने कमलनाथ के साथ हुई आम चर्चा का होना बताया है सतीश सिंह फौजी का कहना है कि मेरा विधायक प्रागीलाल से कोई मनमुटाव नहीं है आगामी चुनाव में फिर एक बार कांग्रेस का विधायक करैरा में बनेगा।

मामले में करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव का कहना है कि सवाल उठाने वाले लोग कुछ समय पहले ही भाजपा से कांग्रेस में सम्मिलित हुए हैं। ऐसे लोगों की आज भी विचारधारा भाजपा से जुड़ी है। जबकि इस प्रकार के प्रश्नचिन्ह कई वर्षों से कांग्रेस का साथ दे रहे मूल कांग्रेसियों को लगाना चाहिए लेकर वह सभी करैरा में विकास की बुनियाद खड़ी करने में जुटे हुए हैं। सभी मूल कांग्रेसी और जनता उनके साथ है इस बार भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिसे भी कांग्रेस का चेहरा करैरा से बनाएगी वह उनके साथ रहेंगे। प्रगीलाल जाटव ने बताया कि उपचुनाव में करैरा विधानसभा क्षेत्र के मूल कांग्रेसियों ओर जनता की वजह से कांग्रेस ने विजय प्राप्त की थी और इस बार भी कांग्रेस की जीत होगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *