मॉर्निंग वॉक पर गए राजू को वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के लिए झांसी ले जाते समय मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मंडी गेट के सामने बामोरकला चंदेरी रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया था। घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। बमोरकाला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार राजू पुत्र गुमना कोली उम्र 45 साल निवासी कंचनपुरा सुबह—सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था इसी दौरान मंडी गेट के सामने किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। फोन पर मिली सूचना के बाद परिजनों को राजू बेहोशी की हालात में डला हुआ मिला था।

जिसके बाद परिजन राजू को तत्काल चंदेरी उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे जहां उसकी हालत में सुधार नहीं आया इसके बाद परिजन घायल राजू को बेहतर उपचार के लिए झांसी के अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में घायल राजू को दो से तीन झटके आये और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इसकी शिकायत बामौरकला थाने में दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *