अच्छी खबर: जिला चिकित्सालय में पहली बार हुआ थायराइड का सफल ऑपरेशन

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां आज पहली बार थायराईड जैसी गंभीर बीमारी का जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने सफल आॅपरेशन किया है। बताया गया है कि थायराइड से ग्रसित आदिवासी महिला की सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ रविन्द्र सिंह,ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गोयल , निषचेतना विशेषज्ञ डॉ वैभव गुप्ता एवं डॉ रामप्रताप सिंह चौहान शामिल थे।

यहां बता दे कि पोहरी विकासखंड के बैराड के ग्राम चंदवनी में निवास करने वाली 65 बर्षीय शांती आदिवासी थाईराईड जैसे रोग से पिछले 8 से 10 सालों से ग्रसित थी। गले में उल्टे हिस्से में प्रारंभ हुई समस्या दिन रात बढ़ती जा रही थी। कुछ खाने या पीने में दर्द का अनुभव होने से धीरे-धीरे खाने के प्रति लगाव को समाप्त करने लगा और शरीर कमजोर होने लगा। ऐसी स्थिति में मजदूर परिवार की वृद्ध महिला शांति आदिवासी को परिजनों ने पहले बैराड अस्पताल में वहां से पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण कराया।

जहां से चिकित्सकों के परामर्श पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी की ओर रुख किया और यहां गला रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गोयल से मिले। डॉ अभिषेक गोयल द्वारा शांती आदिवासी की शारीरिक स्थिति को देखते हुए दवाओं के माध्यम से उपचार करने का प्रयास किया। लेकिन जब उनसे अपेक्षित लाभ मिलता न देख सर्जरी का परामर्श दिया और सर्जरी रोग विशेष चिकित्सक डॉ रविन्द्र सिंह से परामर्श किया।

इसके बाद चिकित्सकों का दल तैयार हुआ, लेकिन 65 बर्षीय शांती आदिवासी वृद्धा के परिजन आर्थिक स्थिति का हवाला देकर आपरेशन को तैयार नहीं हुए। तब चिकित्सकों द्वारा उनकी काउंसिलिंग कर आपरेशन के लिए राजी किया। आज गुरुवार को वृद्ध महिला को सर्जरी के लिए ओटी ले जाया गया। जहां दो घंटे आपरेशन के उपरांत सफलता पूर्वक रोगी के गले से थायराइड की गांठ निकाल दी गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *