महिला के बच्चे नानी के यहां रहते है,पति बाहर काम करता है, घर में महिला को अकेली देख बाउंड्री कूंदकर अंदर गए दो आरोपी, RAPE का प्रयास

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बारई रोड से आ रही है। जहां घर में अकेली एक महिला के साथ गांव के ही दो आरोपीयों ने रेप का प्रयास किया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना बदरवास में की। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ हरिजन एक्ट सहित छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस थाने में शिकायत करते हुए महिला ने बताया है कि उसके बच्चे टीला खुर्द थाना इंदार में अपने नानी के पास रहते है। मेरे पति 1 साल से काम करने बाहर गए है। मैं घर पर अकेली रहती हूं। बीती रात मैं खाना खाकर सो गई थी, तभी देर रात एक बजे रिजौदी रोड के रहने वाले आबिद खान और जानू खान आए और मेरे घर के मेन गेट को लात मारने लगे। मैंने गेट नहीं खोला तो दोनों लोग घर की बाउंड्री कूदकर अंदर मेरे कमरे में घुस आए।
इस दौरान दोनों ने मेरे साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। मैंने जैसे-तैसे दोनों को धक्का देकर कमरे से बाहर निकाला और भीतर से कुंदी लगा ली। इसके बाद मैंने पड़ोसियों को फोन करके इसकी सूचना दी। पड़ोसियों को देख दोनों आरोपी मौके से भाग गए। बदरवास पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।