खाली पडे मडीखेडा को बादलों से आस: रूक रूक कर हो रही बारिश से नही भर पा रहा मडीखेडा,अलर्ट जारी पर नहीं हो रही बारिश

शिवपुरी। जिले में आज भले ही हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। तीन दिन से शहर में बारिश नहीं होने से मौसम में गर्मी आ गई थी। परंतु आज अचानक हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। आज दिन भर रूक रूक कर हल्की बारिश होती रही। परंतु ऐसी बारिश नहीं हुई जिसके चलते नदी और नाले लबालब हो सके। लगातार मौसम विभाग शिवपुरी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। परंतु अलर्ट सिर्फ दिखाबा बन रहा है बारिश नहीं हो पा रही है। आज दिन भर में भले ही 17 मिमी बारिश दर्ज की गई है। परंतु इस बारिश से नदी और नालों पर कोई फर्क नहीं पडा है।

यहां बता दे कि इस साल शिवपुरी जिले में 1 जून से आज दिनांक तक 438.80 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है। जबकि जिले में पिछले वर्ष आज दिनांक तक 405.98 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। इसके साथ ही जिले की औसत वर्षा का आंकड़ा 816.3 मि.मी.है जबकि पिछले वर्ष जिले में 1208.98 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। जिले में अभी तक शिवपुरी में 621.20 मि.मी., बैराड़ में 244 मि.मी., पोहरी में 428.50 मि.मी., नरवर में 411 मि.मी., करैरा में 341.30 मि.मी., पिछोर में 536 मि.मी., कोलारस 374.80 मि.मी., बदरवास में 625.40 मि.मी. तथा खनियाधाना में 367 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

मणीखेड़ा डेम 55.69 प्रतिशत तक भर चुका है। इसके साथ ही मोहनी डेम भी 54.29 प्रतिशत भर चुका है। दोनों ही बांध में कम पानी पहुंचने के चलते जुलाई माह खत्म होने बाद भी गेटों को नहीं खोला गया है। इसकी मुख्य बजह जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश को बताया गया है। जबकि मध्यप्रदेश के अन्य जिलों अच्छी बारिश हुई है कई बांधों के दरवाजे भी खोले जा चुके हैं। मौसम विभाग भोपाल द्वारा आज शाम जारी अलर्ट के अनुसार शिवपुरी में 3 अगस्त और 4 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। परंतु अभी तक शिवपुरी जिले में बारिश को लेकर इस साल कई बार मौसम विभाग रेड अलर्ट तक जारी कर चुका है। उसके बाद भी बारिश नहीं हो रही। जिसके चलते अब पब्लिक भी इन अलर्ट से परेशान हो चुकी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *