घर बालों से नाराज होकर घर से भाग गई 17 साल की नाबालिग, SHIVPURI रेलवे स्टेशन पर मिली

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के गौशाला के पास से आ रही है। जहां एक 17 साल की किशोरी बीते 31 जुलाई को अपने घर से संदिग्ध परिस्थति में गायब हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने किशोरी को आज तीन दिन बाद दस्तयाब कर लिया है। इस मामले में अब पुलिस किशोरी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा जिले में नाबालिक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये गुम हुये नाबालिक बालाक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है । इसी के चलते आज देहात थाना पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को दस्तयाव किया है ।

बताया गया है कि उक्त बालिका बीते 31 जुलाई को बालिका अपने गौशाला निवास स्थान से बिना बताये कहीं चली गई थी जिस पर से पुलिस थाना देहात पर अपराध क्रमांक 230/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका की दस्तयावी के प्रयासों पर नाबालिक बालिका का पता रेलवे स्टेशन शिवपुरी पर चला जिसे पुलिस द्वारा सुरक्षित दस्तयाव कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया। जब किशोरी ने पुलिस से प्रारंभिक पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि उसे परिजनों ने डांट दिया था। जिसके चलते वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां चली गई थी। उक्त कार्य में निरीक्षक विकास यादव, ज्योत्सना वर्मा, विनय सिंह,सुमित सेंगर, शिल्पी गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *