गौशाला में हो रही अव्यवस्था को सुधारने को विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। खबर अपर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है जहां विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा नगरपालिका द्वारा संचालित लुधावली गौशाला में पिछले दिनों से अव्यवस्था देखने को मिल रही है बहां साफ-सफाई का भी अभाव है एवं गौवंश के उपचार हेतु जो नियुक्त किये गये है, वह नियमित रूप से आते नहीं है। इससे घायल व बीमार गौवंश की मृत्यु रोजाना हो रही है इन सभी बिषयों को लेकर विहिप और बजरंग दल ने अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन विनोद पुरी गोस्वामी गौ संवर्धन वोर्ड के जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के साथ सौंपा। जिसमे उपरोक्त बिन्दुओं के आधार पर कार्यवाही करने का की बात का उल्लेख किया है एवं प्रशासन द्वारा उचित समिति का गठन कर सुचारू रूप से गौशाला की व्यवस्था सुधारने की मांग की है जिससे गौवंश को बचाया जा सके। इस दौरान नरेश ओझा विभाग मंत्री विश्व हिन्दू परिषद, उपेन्द्र यादव विभाग संयोजक बजरंग दल, विनोद पुरी गोस्वामी जिला मंत्री विहिप, उदय राजपूत जिला गौ रक्षा प्रमुख, राजा राठौर जिला सह सत्संग प्रमुख, प्रिंस प्रजापति संयोजक बजरंग दल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विदित हो कि कुछ समय पहले इस गौशाला की देखरेख अच्छे ढंग से चल रही थी। क्योंकि इस गौशाला में कुछ समाजसेवी और व्यापारी वर्ग सहित अन्य गौप्रमीयों की एक समीति द्धारा यहां गौमाता की सेवा की जा रही था। यहां तक की इन लोगों की टीम ने सेवा के दौरान गौशाला को व्यवस्थित रखा और जन्मदिन आदि जैसे अवसर पर गौशाला पर ही गौमाता की सेवा कर मनाते थे। जिसके बाद नगरपालिका ने एक बैठक बुलाई जिसमें गौसेवक समाजसेवियों को भी बुलाया गया। जिसके बाद बैठक में नगरालिका द्धारा कहा कि गौशाला में जो समाजसेवी सेवा कर रहे या तो वह करते रहें लेकिन फिर नगरपालिका का कोई सहयोग नहीं रहेगा। जिस पर से समाजसेवियों ने गौशाला में सेवा नगर पालिका के हेंडओवर कर दी। और आज नगरपालिका के रहते हालात सबके सामने हैं।
