तेज रफ्तार नपा की फायर बिग्रेड ने चौकीदार को उडाया,टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया ड्रायवर

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कलारबाग क्षेत्र में नगरपालिका की फायर बिग्रेड ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। घायल को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं ड्राईवर मौके से फरार हो गया है।

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर शिशुपाल रजक उम्र 39 साल निवासी करौंदी कॉलोनी ने बताया कि मेरे पिता पूरन रजक पुत्र श्यामा रजक उम्र 52 वर्ष पिछले 2 माह से कलारबाग कॉलोनी में माता के मंदिर के पास बन रहे एक मकान में चौकीदारी की नौकरी कर रहे हैं। बुधवार की रात 8 बजे में उन्हें खाना देने के लिए घर से कलारबाग पहुंचा हुआ था। जहां वह पीने के पानी लेने के लिए निकले हुए थे इसी दौरान ग्वालियर बाइपास की ओर से आ रही तेज रफ्तार फायर बिग्रेड ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। घायल के पुत्र शिशुपाल ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराने की बात कही है। हालांकि अब तक नगरपालिका की कौन सी फायर बिग्रेड ने राहगीर में टक्कर मारी इसका पता नहीं लग सका है। इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी केशव सगर ने मामले की जांच कर बरती गई लापरवाही पर कार्यवाही करने की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *