SHIVPURI की भ्रष्ट RTO मधु सिंह का ग्वालियर स्थानांतारण, ह्देश यादव ​होगें शिवपुरी के नए RTO

शिवपुरी। ​जिले के शिवपुरी में बीते लंबे समय से शिवपुरी आरटीओं के पद पर पदस्थ मधु सिंह का अंतत: ग्वालियर स्थानांतरण हो गया है। यह बीते लंबे समय से शिवपुरी आरटीओं की कुर्सी पर चिपक कर बैठी थी। इसपर लगातार शिवपुरी में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे। परंतु उपर से अच्छी सेटिंग के चलते यह इस कुर्सी से ​नहीं हिल रही थी। अब चुनाव के पहले हुए फेरबदल में आज ​इनका स्थानांतरण शिवपुरी से ग्वालियर आरटीओ के पद पर हो गया है।

इनके स्थान पर इंदौर में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे ह्देश यादव को शिवपुरी आरटीओं बनाया गया है। ह्देश यादव के युवा होने के चलते अब उम्मीद लगाई जा रही है कि अब यहां आरटीओं में चल रहे भ्रष्टाचार से कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *