एक मासूम की मौत के बाद चेता प्रशासन: ST. CHARLES SCHOOL की 5 बसें बिना परमिट के दौड रही थी,अन्य स्कूल की बसों में मिली यह खामिया, जप्त

शिवपुरी। जिले में लंबे समय से देखा जा रहा है कि यहां खुलेआम लोगो की जान से खिलबाड के बाद प्रशासन यहां अपने हाथ पैर फैंकता है। अगर यह कार्यवाही पहले कर ले तो शायद किसी घर का चिराग बुझने से बच जाए। परंतु हमेशा से ही ऐसा होता आया है और बीते दिनों एक युवक की मौत स्कूल बस की टक्कर से हो जाने के बाद प्रशासन ने आज स्कूल बसों को कार्यवाही की जद में लिया है।

आज शहर के स्कूलों की बसें जांचने निर्देश एसडीओपी अजय भार्गव ने यातायात पुलिस और देहात थाना पुलिस को दिए थे। आज यातायात पुलिस और देहात थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने स्कूल बसों की जांच स्कूलों में पहुंचकर की गई जहां कई स्कूल की बसों खामिया पाई गई। आज यातायात पुलिस और देहात थाना पुलिस द्वारा बनस्थली स्कूल,सैंट चार्ल्स स्कूल, एसपीएस स्कूल व सेंट बेनेडिक्ट स्कूल की बसों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत चैक किया गया।

जांच के दौरान सैंट चार्ल्स स्कूल के द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई जहां सैंट चार्ल्स स्कूल के द्वारा पांच स्कूली बसों को बिना परमिट चलाया जा रहा था। पुलिस ने सैंट चार्ल्स स्कूल की पाँचों बसों की जब्ती की कार्रवाई की है जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वनस्थली स्कूल में 4 बसों पर 500 रुपये की चालानी कार्रवाई व एक स्कूली गामा वाहन को ओवरलोडिंग में जब्त किया गया। पुलिस की जांच टीम ने सेंट बेनेडिक्ट स्कूल में पहुंचकर 7 बसों पर चालानी कार्रवाई की जिनमें 2 बसों पर 1-1 हजार रूपये और 5 बसों पर 500 रूपये की चालानी कार्यवाही की है।

इसी क्रम में पुलिस ने एसपीएस स्कूल की 4 बसों पर 500 रूपये की चालानी कार्यवाही की है। आज की कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात विकास यादव,यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार अरुण जादौन व सूबेदार प्रियंका घोष की गई। चैंकिग के दौरान देहात थाना विकास यादव ने बताया कि आज स्कूली बसों को सुप्रीम कोर्ट की जारी 18 बिंदुओं की गाइडलाइन के तहत जांचा गया था, जहां बसों के दस्तावेज, ड्राइवर की यूनिफॉर्म और ड्राइवर शराब पीकर वाहन तो नहीं चला रहा इत्यादि की जांच की गई थी। जांच में कई स्कूली बसों में खामियां पाई गई थी जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *