जादूगर आनंद ने आंखो पर पट्टी बांधकर पूरे शहर में चलाई गाडियां, कई किमी तक आंखे बंद कर बाईक चलाते रहे,कल से दिखाएंगे जादू

शिवपुरी। आज शिवपुरी में जादूगर आनंद ने शहर में अपने करतब दिखाते हुए पूरे शहर में एक बाईक रैली निकाली। शुक्रवार (4 अगस्त) से वे जादू दिखाएंगे। लेकिन इससे पहले गुरुवार को जादूगर आनंद के बेटे जूनियर जादूगर आनंद ने शहर की सड़कों पर अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बाइक को कई किलोमीटर तक चला कर सबको हैरत में डाल दिया। जूनियर जादूगर आनंद ने इस यात्रा की शुरुआत दुर्गादास चौराहा होंडा एजेंसी से की जहां बाइक चलाने से पहले एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया की समक्ष पहले अपनी आंखों पर कॉटन की पट्टी बांधी गई।
इसके बाद गूंथा हुआ आटा अपनी आंखों पर लगाया। जिसे एक अन्य पट्टी से बांधी गई। इसके बाद एक मास्क पहनकर मास्क के ऊपर एक पट्टी एसपी के हांथों बंधवाई। आंखों पर पट्टी बांध कर बाइक चलाने की शुरुआत जूनियर जादूगर आनंद ने दुर्गादास चौराहा से की इसके बाद यह बाइक रैली एसपी बंगले, एमएम अस्पताल, अग्रसेन चौक, राजेश्वरी रोड, तात्याटोपे, गुरुद्वारा से लुहारपुरा होते हुए पुरानी शिवपुरी से बर्फ फैक्ट्री से विष्णु मंदिर से पुराना बस स्टैंड, माधव चौक, गुरूद्वारा से यू-टर्न लेकर माधव चौक से कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, कस्टम गेट, निचला बाजार, गांधी चौक, मिर्ची बाजार, आर्य समाज रोड, न्यू ब्लॉक चौराहा, हंस बिल्डिंग, लक्ष्मीनिवास, कमलागंज, ग्वालियर वायपास होते हुए रघुवंशी हीरो शोरूम पर खत्म हुई।
आंखों पर पट्टी बांध कर बाइक चलाते जूनियर आनंद को देख शहर के लोग हैरत में पढ़ गए। बाइक रैली में जूनियर जादूगर आंनद के साथ उनकी टीम का एक साथी ऐसा भी बाइक चला रहा था। जिसके सिर दिखाई नहीं दे रहा था। इस मौके पर जादूगर आनंद ने बताया कि जादू हमारे देश की प्राचीन कला है जिसे संरक्षित करने के लिए एकेडमी बनाना जरूरी है। अन्यथा यह कला विलुप्त हो जाएगी। इसके अतिरिक्त जादूगर आनंद ने इस तरह से बाइक ना चलाने की अपील की है।
