सूने मकान को निशाना बनाकर घर में घुसे चोर, 2 लाख का सामान समेट ले गए

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी से आ रही है। जहां में चोरों ने एक सूने पड़े मकान में चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। चोर वहां से 2 लाख रूपए करीब के आभूषण और 1 लाख 27 हजार रूपए चोरी कर ले गए हैं। घटना के समय घर में ताला लगा हुआ था और परिवार के लोग दशहरा मनाने अपने गांव गए हुए थे। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रतिराम पुत्र मोहनलाल प्रजापति निवासी आदर्श कॉलोनी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 अक्टूबर को वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर दशहरा मनाने अपने गावं बरखेड़ा खुर्द चला गया था। इसी दौरान कोई चोर उनके मकान में घुस आए और वहां रखे बक्से को तोड़कर उसमें रखा एक सोने का हार, चार सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के बाला, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक करधोनी, तीन जोड़े चांदी के पट्टे, दो आनारदानी सोने की जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपए है।
चोर इन आभूषणों के साथ-साथ वहां से 1 लाख 27 हजार रूपए नगदी भी अपने साथ ले गए। जिसकी जानकारी उसे पड़ोस में रहने वाले सुनील प्रजापति ने फोन पर दी। सूचना पाकर जब वह घर पहुंचा तो वहां मुख्य दरबाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उसने मौके पर पुलिस को बुलाया और पुलिस ने छानबीन करने के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया।