अंधविश्वास: नवजात को बचाने अस्पताल में बुलाई माता, फिकवाई भभूत,​ वीडियो वायरल

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय शिवपुरी से आ रही है। जहां आज जिला चिकित्सालय में अंधविश्वास का मामला देखने को मिला। अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला कागज में रखी भभूत को फैंकती नजर आई। इसका वीडियों भी शोसल मीडिया पर जमकर बायरल हो रहा है। यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल में भर्ती एक बच्चे को बचाने ​के लिए किया जा रहा था। जिसपर एक महिला अपने आप को माता की सबारी बताकर भभूत से बच्चे को बचाने का दाबा करती नजर आई।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के जिला अस्पताल में एक महिला को पोहरी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि महिला की डिलीवरी के पश्चात बच्चा कम दिन का होने के कारण उसे पोहरी से डिस्टिक हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया है। बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

जिला अस्पताल में माता को बुलाने वाले संतोष जाटव ने बताया कि उनके बच्चे की डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई है। इसलिए उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में माता को बुलाना पड़ा ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चा जिंदा रहेगा या फिर नहीं संतोष ने बताया कि वह कभी भी किसी भी समय अपनी दादी के पास माता को बुला लेते हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *