SDM की रीडर अपने शासकीय आवास में फांसी से लटकी मिली,पहले भी कर चुकी थी आत्महत्या की कोशिश,अफेयर की चर्चा

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी से आ रही है। जहां आज पोहरी एसडीएम की रीडर का शव अपने शासकीय आवास में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। इस मामले की सूचना उस समय लगी जब महिला का 10 साल का बेटा कोचिंग से लौटकर घर पहुंचा। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पोहरी एसडीएम ऑफिस में पदस्थ महिला क्लर्क वेवी जाटव पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र जाटव उम्र 33 वर्ष का शव उनके सरकारी आवास में दुपट्टे से लटका हुआ मिला है। महिला क्लर्क ने आत्महत्या की है या हत्या कर शव को लटकाया गया है पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी हुई है। बताया गया है कि महिला का ससुराल शिवपुरी में है। उसके पति की मौत हो चुकी है।महिला का मायका झांसी उत्तर प्रदेश में है।
बताया गया है कि पोहरी एसडीएम ऑफिस में पदस्थ महिला क्लर्क वेवी जाटव ने 2 माह पहले भी एसडीएम ऑफिस की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. लेकिन समय रहते महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था जिस कारण महिला क्लर्क की जान बच गई थी।
अफेयर की चर्चा के चलते आत्महत्या की चर्चा
बताया जाता है कि दो माह पहले महिला ने जब आत्महत्या का प्रयास किया था और उसे गंभीर हालत में पोहरी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब, यह कहानी निकलकर सामने आई थी कि पुलिस में पदस्थ एक सिपाही से उसका अफेयर था और महिला उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन वह सिपाही शादी में टालमटोल कर रहा था। सूत्र बताते हैं कि उस दौरान एसडीएम ने भी पुलिस को पत्र लिखा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।