समूह संचालकों की गुंडागर्दी: किस्त जमा नहीं की तो घर में जाकर जमकर पीटा, लहूलुहान हालात में पहुंचे कोतवाली

शिवपुरी । खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कमलागंज क्षेत्र के बाबू क्वार्टर स्थित कुम्हार मोहल्ला से आ रही है। जहां समूह संचालक युवकों की गुंडागर्दी करते हुए अपने ही एक उपभोक्ता की जमकर मारपीट कर दी है। यह विवाद समूह की किस्त जमा नहीं करने को लेकर हुआ है। जिसमे समूह संचालक के गुर्गों ने एक परिवार के घर में घुसकर जमकर मारपीट की है।

जानकारी के अनुसार राकेश प्रजापति द्वारा किसी प्रायवेट फायनेंस से समूह का लोन लिया था। जिसकी किस्त समय पर नहीं भरने के कारण समूह में कार्यरत तीन युवकों मनोज शर्मा, आशीष अहिरवार और विवेक ओझा राकेश के घर रात्रि करीब 9:00 बजे पहुंचे और उससे लोन को चूकता करने को लेकर विवाद करने लगे। आरोपीयो से युवक ने लोन भरने की कहा तो उक्त आरोपीयों ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं जब पत्नि बचाने आई तो आरोपीयों ने उसकी भी जमकर मारपीट कर दी। युवक को इतना पीटा कि उसका सिर फट गया ।

इस मामले में पत्नि घायल पति को लेकर फिजीकल थाने पहुंची। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते ​हुए जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। युवक की हालात नाजुक बनी हुई है। यहां बता दे कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी प्रायवेट कंपनी के गुर्गे ​इस तरह से लोगों से जबरन लोन की बसूली के नाम पर मारपीट करते रहे है। परंतु इनपर कार्यवाही नहीं होने के चलते इनके हौसले बुलंद है। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *