गैर मर्द से अवैध संबंधों के शक को लेकर पति ने 3 बच्चों की मां पत्नि की हसियां से गला काटकर हत्या कर दी

बैराड। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गाजीगढ़ गांव से आ रही है। जहां 3 बच्चों की मां की उसके ही पति ने हसिया से काटकर हत्या कर दी। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने मृतक की लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को ​भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गिरजा आदिवासी पत्नि संजय आदिवासी उम्र 35 साल निवासी आदिवासी कॉलोनी गाजीगढ के पति संजय आदिवासी को पत्नि के चरित्र पर संदेह था। जिसके चलते उक्त पति पत्नि के बीच आए दिन विबाद होता रहता था। इसी के चलते आज पति ने अपनी ही पत्नि की हसिया से गला काटकर हत्या कर दी। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल इस मामले को लेकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया।

थाना प्रभारी शिवनाथ सिंह सिकरवार ने बताया है इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश भी हमें दिए। जिसके चलते हमने घेराबंदी कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *