शिक्षा विभाग का रिश्वत से भरा AUDIO वायरल: निरीक्षण के नाम पर सस्पेड करने का भय दिखाकर रिश्वत PAY-TM करने की मांग

शिवपुरी। इन दिनों शिक्षा विभाग सबसे ज्यादा चर्चा में है। अभी दो दिन पहले डीपीसी और बीआरसीसी के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस मामले में भले ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं है। परंतु उसके बाद अब नित नए मामले प्रकाश में आने लगे है। ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया है। जहां एक शिक्षा विभाग का रिश्वत से भरा आॅडियों वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक शिक्षक से जबरन बसूली की धमकी देता हुआ सुनाई दे रहा है।

जी हां… दरअसल इस ऑडियो में जो बातचीत हो रही है वह टीचर शासकीय स्कूल करसेना में पदस्थ राकेश गौत्तम और एक युवक के बीच की है। जिसमें उक्त मोबाईल नंबर क्रमांक 7389214106 का धारक शिक्षक को फोन करता है कि आपके स्कूल पर डीपीसी निरीक्षण करने गए थे। उसमें आपके यहां 4 शिक्षक अनुपस्थिति पाए गए थे। एक शिक्षक स्कूल पर उपस्थिति मिला था। इस निरीक्षण उन तीन शिक्षकों की तो पहले से शिकायतें है। आप की शिकायतें नहीं है। इस मामले में अब क्या करना है में फाइल लेकर जा रहा हूं।

जिसपर शिक्षक कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वह बीआरसीसी कार्यालय अपने स्कूल के काम से गया हुआ था। उसके बाद उक्त ​कथि​त युवक उसे धमकाते हुए कहता है कि यह आप हमें नहीं बताए। और लगातार पूछता है कि इस जांच का क्या करना है। चूंकि आपकी पहले की कोई शिकायत नहीं है जिसके चलते यह आॅफर आप को दिया जा रहा है। आप अब देख लो। जिसपर शिक्षक यह कहता है कि बताओं क्या करना है। उसके बाद कथित शिक्षा विभाग का अधिकारी यह कहते सुनाई दे रहा है कि इसी नंबर पर उसका गूगल पे और पेटीएम है। इस नंबर पर वह अधिकारी के सम्मान का ध्यान रखते हुए जो भी करना है कर दे।

जिसपर युवक कहता है कि वह इस मामले में अपने साथी शिक्षकों से बातचीत कर लेता है। तो युवक उसे बताता है कि उसके पास समय नहीं है अगर वह पांच मिनिट में कर सकता है तो कर दे वर्ना वह देख ले। उसके बाद युवक जब बात करने की बाद फोन पे करने की कहता है तो उक्त युवक उसे कहता है कि इसका सस्पेशन आॅर्डर निकालो।

वायरल आॅडियों यहां सुने

इनका कहना है।
यह मामला आपके द्धारा मेरे संज्ञान में लाया गया है। अब आप बता रहे हो तो हमें कार्यवाही का कोई अधिकार नहीं है। हम सिर्फ जांच प्रतिवेदन बनाकर डीईओ को भेजते है। अब यह कॉल किसने किया है यह तो हम नहीं बता सकते। इस मामले में शिक्षक को इस मोबाईल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहिए। साथ ही हम भी इस मामले को दिखबा रहे है कि आखिर कौन इस तरह का षणयंत्र कर रहा है।
अशोक त्रिपाठी,डीपीसी शिवपुरी

डीपीसी और हमारा दोनों का मामला अलग अलग है। अब आप जो बता रहे है ऐसी जांच रिपोर्ट न तो डीपीसी के यहां से मेरे पास आई है और न ही मेंरे द्धारा पिछले दो दिन में किसी को कोई संस्पेड किया गया है। इसके साथ ही न मेरा कोई पीए है और न ही मेने अभी यह रिकॉडिंग सुनी है। अब अगर कोई हमारे विभाग के नाम पर इस तरह की हरकत कर रहा है तो यह ​कतई बर्दास्त योग्य नहीं है। में इस मामले में कडी से कडी कार्यवाही करवाउंगा।
समर सिंह राठौड,जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *