पति के कपडे धोने से मना किया तो गुस्साएं पति ने छाती पर बैठकर काट ​डाली नाक

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के गौशाला से आ रही है। जहां एक पति ने महज अपने कपडे नहीें धोने से गुस्सा होकर अपनी ही पत्नि की नाक काट डाली। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना देहात में की। जहां पुलिस ने आरोपी ने के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार गौशाला निवासी मलाई आदिवासी उम्र 20 साल ने पुलिस थाना देहात में शिकायत करते हुए बताया है कि बीते रोज वह अपने घर पर कपडे धो रही थी। तभी उसका पति लल्लू आदिवासी आया और उसे अपने कपडे धोने के लिए फैंक दिए। जिसपर से पत्नि ने कपडे धोने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर पति पत्नि के बीच विवाद हो गया और यह विबाद इतना बढ गया कि आरोपी पति ने महिला की छाती पर बैठकर अपनी ही पत्नि की चाकू से नाक काट डाली।

इतने में मेरा भाई और बहन घर पहुंच गई जिन्होंने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने देहात थाने में की। जहां पुलिस ने आरोपी पति लल्लू आदिवासी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। पत्नि का इलाज जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *