आशिक मिजाज पार्षद पति शुभम के वर्धमान रिसोर्ट पर बुलडोजर की मांग,इस तरह होटल के रिसेप्सन से नंबर लेकर न जाने कितनी महिलाओं की जिंदगी कर चुका होगा बर्बाद

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर की है जहां फरीदाबाद हरियाना की एक युवती के साथ रेप और एक युवती के साथ अटैम्ट टू रेप के मामले में भले ही पुलिस ने आरोपी पार्षद पति और उसके नौकर के खिलाफ रेप की धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर उस होटल और रिसोर्ट को भी सील कर दिया है। परंतु अब इस मामले में आरोपी के होटल पर बुलडोजर चलाने की मांग उठने लगी है।

बताया जा रहा है कि उक्त मामले में आरोपी शुभम जैन की पत्नि नरवर के वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद है और उसके पति होटल वर्धमान रिसोर्ट सेंटर के जरिए होटल का संचालक करते है। उक्त मामले में जो पीडिता है वह फ​रीदाबाद की है। जिसमें से उन्होंने बताया था कि उक्त आरोपी ने उन्हें पैसे और अपनी नेतागिरी का भय दिखाकर उनके साथ रेप किया था।

परंतु पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उक्त होटल को सील तो कर दिया है। परंतु अब मांग उठने लगी है कि आखिर अब मामा का बुलडोजर कहा गया। जो युवतीयां यहां मंदिर पर दर्शन करने आई थी उन महिलाओं के साथ रेप के आरोपी के इस होटल पर मामा का बुलडोजर आखिर कब चलेगा।

बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी शुभम जैन पहले से ही आशिक मिजाज का युवक है। उसने अपनी पत्नि से भी लव मैरिज की थी। इस मामले में युवती ने जो बयान दिए है उसके अनुसार होटल के मालिक शुभम जैन के होटल में वह 4 माह पहले रूकी थी। उसके बाद उक्त आरोपी ने होटल के रिसेप्सन काउंटर से रजिस्टर से नंबर लेकर उक्त महिलाओं से बातचीत कर फ्रेडशिप कर उन्हें यहां बुलाया और​ फिर उस ​महिला के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में सबाल खडा हो रहा है कि उक्त आशिक मिजाज आरोपी इस तरह न जाने कितनी महिलाओं और युवतीयों को अपना शिकार बना चुका है। इस मामले में युवक के होटल पर बुलडोजर की मांग उठने लगी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *