गूडर के 35 कावडियों ने 12 किमी की यात्रा कर पैदल गंगाजल लेकर पहुंचे,योगी की व्यवस्थाओं से हुए गदगद

खनियाधाना। इन दिनों साबन का पवित्र माह चल रहा है। सावन के इस पवित्र माह में लोग अपने अपने हिसाब से भगवान शिव की आराधना में जुटे हुए है। इसी के चलते भगवान शिव को मनाने खनियांधाना के गूडर गांव के 35 कावडियां 1200 किमी दूर सोरो जी से पैदल पैदल जल भरकर अपने गांव पहुंचे। पुराणों के अनुसार सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी द्वारा गंगाजल लाया गया था, प्रभु श्री राम एवं शिवभक्त रावण द्वारा भी कावड़ के माध्यम से गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पण किया था।
इस परंपरा को ग्राम पंचायत गूडर के शिवभक्त पिछले अनेक बरसो से ग्राम के शिव मंदिरों पर विराज मान भगवान शिव जी को गंगा जी जल से श्रावण के महीने में स्नान कराते हुए पुण्य लाभ प्राप्त करते आ रहे हैं! इस वर्ष भी ग्राम के 33 शिवभक्त गणों द्वारा शोरू जी से 1200 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा कर पवित्र गंगाजल लाकर सफलतापूर्वक संपन्न किया है। कांवरियों ने बताया की उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में अनेक सुविधा प्रदान की है उनसे वह पूर्णत गदगद है। ग्राम मैं आदिवासी समुदाय द्वारा नवीन शिवजी का मंदिर निर्माण किया गया था उन पर गंगा जी का जल आज अर्पण किया जाएगा।
शिव भक्तों की आस्था भगवान शिव के प्रति बढ़ती ही जा रही है। इस क्रम में 33 कावड़िए सोरोंजी से पवित्र गंगाजल लाकर पैदल यात्रा करते हुए आज खनियाधाना स्थित शिव मंदिर कृषि मंडी प्रांगण में रात्रिकालीन विश्राम करने के पश्चात ढोल धमाकों एवं विजय ध्वनियों आतिशबाजी के साथ शेष रही 7 किलोमीटर की यात्रा को पैदल ही पूरी करेंगे। ग्राम पंचायत की सरपंच ममता देवी पांडे रानू महाराज ,पंचायत के सभी मेंबर, बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे इन शिवभक्त कावड़ियों के स्वागत के साथ-साथ आगबानी करते देखे जा रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा इनके फलाहार एवं स्वागत के लिए ढोल धमाकों एवं डीजे की व्यवस्था कराई गई है।