पत्थर की खदान से भरकर ला रहे थे ट्रेक्टर ट्रॉली पलटे, ट्रॉली के नीचे दबने से मजदूर की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के मायपुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक पत्थर से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रेक्टर ने नीचे से दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 7 लोग इस हादसे में घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृत युवक की लाश को पीएम के लिए भिजवाकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बीती शाम मायापुर के रहने वाला ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर शिशुपाल कुशवाह पुत्र उधम कुशवाह जो कि ट्रैक्टर का मालिक भी है पत्थर की खदान की ओर पत्थर भरने जा रहा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली में मजदूरी के लिए बंटी उर्फ इमरत केवट उम्र 40 साल उसका छोटा भाई मोनू केवट, सोनू केवट, प्रकाश केवट, हीरा केवट, क्रीती उर्फ कामता केवट, कोमल कुशवाह साथ जा रहे थे। ट्रैक्टर का ड्राइवर शिशुपाल कुशवाह ट्रैक्टर को तेज रफ़्तार से दौड़ा रहा था इसी दौरान शाम 7 बजे कंजर डेरा के पास शिशुपाल कुशवाह ने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पलटा दिया।

इस घटना में बंटी उर्फ इमरत केवट ट्रैक्टर के नीचे दब गया वाकी मजदुर दूर जा गिरे। ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूर को जैसे-तैसे एक घंटे बाद निकाला गया। गंभीर घायल बंटी को पुलिस वाहन ने पिछोर के अस्पताल ले जाया गया था जहां रात साढ़े आठ बजे पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *