2 साल पहले हुई थी शादी,कुछ दिनों पहले बेटा हुआ,बेटे को गर्मी लग रही थी तो खुद ही लाईट सही करने लगा,करंट से मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के कांकर गांव से आ रही है। जहां एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार दीपक रावत पुत्र मनीराम रावत उम्र 25 साल निवासी कांकर की दो साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद उसके यहां अभी कुछ दिनों पहले बेटा हुआ था। जिसके चलते वह अपने बेटे और पत्नि के साथ गांव में रह रहा था। तभी उसकी लाईट खराब हो गई। जिसके चलते नवजात मासूम को गर्मी लग रही थी। जिसके चलते मासूम पिता अपने घर के पीछे बाडे में स्थिति ट्रासंफार्मर पर लाईट सुधारने चला गया।
जिस समय युवक केविल को जोड रहा था उस समय सप्लाई बंद थी। परंतु कुछ देर में केविल जोडते समय अचानक करंट आ गया और युवक को जोर का झटका लगा। जिसके चलते वह बेहोश हो गया। परिजन उसे लेकर तत्काल हॉस्पीटल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।