वर्तमान में हिंदुओं को हाथो में शस्त्र उठाकर आतंकियों का संहार करने की आवश्यकता है : प्रिंस प्रजापति

बैराड़ । जिले के बैराड़ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज शस्त्र पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बैराड़ नगर के ठाकुर बाबा मंदिर पर बुधवार सुबह 11 बजे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शस्त्र पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संघ के 97 स्थापना दिवस के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला सत्संग प्रमुख दिलीप मलैया ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र हिंदुओं की पहचान है प्रत्येक हिंदू के घर में शस्त्र होना ही चाहिए आर एस एस नगर शारीरिक प्रमुख विकास तोमर ने कहा कि विजय दशमी पर्व की विशेषता बताते हुए समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने अपने सनातन धर्म में महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महापुरुष शस्त्र और शास्त्र दोनों को आवश्यकता पड़ने पर समय-समय पर अधर्म को रोकने के लिए उठाते थे।
इसलिये शस्त्र हमारे सच्चे साथी है और शास्त्र हमारे मार्ग दर्शक। बजरंग दल संयोजक प्रिंस प्रजापति ने बताया कि सनातन धर्म में हमारे सभी इष्ट देव शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्रों को भी धारण किए रखते थे। चाहे वे धनुषधारी भगवान राम हो, चक्रधारी भगवान कृष्ण हो, अपनी आंठों भुजाओं में शस्त्र लिए हुए मां दुर्गा हो, या गदाधारी बजरंगबली हो।
वर्तमान में भी सभी हिदू योद्धाओं को शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्र चलाने का भी ज्ञान आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद दिलीप मरैया, डॉ तुलाराम यादव, सुनील शर्मा स्वदेश,बृजेश धाकड़, अंकित गुप्ता,प्रिंस प्रजापति,अजमेर सिंह, मधुसूदन शास्त्री,गौरव जैमनी, अमन पाराशर,रविंद्र यादव, मनु पाराशर सहित आधा सैंकड़ा की संख्या में पहुंचे विहिप बजरंग दल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक मौजूद रहे।